Monday, 26 March 2012 16:43 |
नयी दिल्ली, 26 मार्च (एजेंसी) राष्ट्रीय महिला आयोग का कहना है कि देश में पिछले सवा दो साल के दौरान महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के 7500 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। इस प्रकार हर दिन औसतन नौ मामले दर्ज हुए। उन्होंने लोकसभा को बताया कि 2010 में दहेज मृत्यु के 509 मामले, 2011 में 489 मामले और 2012 में अब तक 75 मामले प्रकाश में आये हैं। कृष्णा ने कहा कि दहेज उत्पीडन के मामलों का जहां तक सवाल है, 2010 में 668 मामले, 2011 में 238 और 2012 में अब तक 44 मामले सामने आये हैं।
|
Monday, March 26, 2012
घरेलू हिंसा के हर रोज नौ मामले दर्ज
घरेलू हिंसा के हर रोज नौ मामले दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment