नाचा गम्मत के महत्वपूर्ण कलाकार .... चमरू यादव जी को श्रद्धांजलि .....
० निवास..भुरका (चंपारन) के पास... ० आयु ... .७० वर्ष ..... ० फुण्डहर नाच पार्टी में ५० वर्षों से प्रमुख अभिनेता के रूप में सक्रिय ८ हज़ार से ज़्यादा मंचन में हिस्सेदारी ..... ० नाचा थियेटर में गम्मत गुरू के रूप में सक्रिय सहयोग ....
लगभग २५ वर्ष पूर्व पैर में घुंघरू के ज़ख्म की वजह से फैले संक्रमण के कारण एक पैर घुटने तक कटवाना पड़ा .... उन्होने हिम्मत नही हारी ... बैसाखी के सहारे फिर उठ खड़े हुए .... नाचा गम्मत चलता रहा ....
८ वर्ष पश्चात दूसरे पैर में संक्रमण हुआ पैर कटवाना पड़ा .... ग़रीबी और असहाय परिस्थितियों ने बुरीे तरह जकड़ लिया ....
मारक अकेलापन... ज़ख़्म से ज़्यादा दर्द देने लगा ...
बैसाखियों पर शरीर टांग ... पैरों के कच्चे ज़ख्मों के साथ ... गम्मत का यह "महाबली" कलाकार निकल पड़ा ... "गम्मत सफ़र" पर ....
शीत बसंत..दुखी रामबती..फ़ौजी जुम्मन ख़ान..कोंदा..अनियायी के नियाव..दारू के दुरगत .... उनके द्वारा अभिनीत प्रमुख गम्मत रहे ... उनके गम्मत मनुष्य के सुख दुख ..समाज सुधार..अंधविश्वास.. कुरीतियों ..जात-पात विषयों पर केन्द्रित रहे ....
संयुक्त कलाकार सीमिति ने २५ मई २०१५ को हुए उनके असामयिक निधन पर शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की...
निसार अली..डॉ.आलोक वर्मा.. ..मिनहाज असद ..नंद कुमार कंसारी..करण ताहिर ख़ान..शेखर नाग..संजय महानंद.. काशी नायक ..नितेश लहरी..टी.के डोंगरे..ग़ालिब सूफ़ी.. गौरव मिश्रा आदि इस सभा में मौजूद थे ....
नाचा थियेटर ने ग्राम मढ़ी(कुंदरू) में नाचा गम्मत कलाकारों की सभा कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की ...परमानंद शास्त्री..के.डी.साहू जितेंद्र वर्मा ..कमल निषाद.. सुखचंद..शीतल पाल..ओंकार.. अजय गंधर्व ..दिनेश आदि मौजूद थे ..... कार्पोरेट और सरकारी कला उत्सवबाज़ों ने .... गम्मत कलाकारों के बीमारी और मौत पर हमेशा की तरह चुप्पी साध रखी है !!! ...
No comments:
Post a Comment