Monday, 26 March 2012 16:58 |
जयपुर, 26 मार्च एजेंसी) राजस्थान के सीएमं अशोक गहलोत ने वर्ष 2012-13 के लिए 396 करोड़ बासठ लाख रूपये बचत का बजट पेश किया है। गहलोत ने बजत पेश करते हुए मनोरंजन कर समाप्त करने, पेट्रोल पर मौजूदा वैट में दो प्रतिशत कमी करने, चालीस हजार मेधावी विघार्थियों को लैपटाप देने, खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि दोगुनी करने, जयपुर में पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय स्थापित करने, अलवर, सीकर व भरतपुर में विश्वविद्यालय स्थापित करने ,एक लाख रूपये सालाना आय वाले परिवार के स्नातक बेरोजगार को छह सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता देने तथा शिक्षकों, नर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की है। गहलोत ने खेलों को बढावा देने के लिए खिलाड़ियों को मौजूदा पुरस्कार राशि में दस गुना वृद्धि करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में पहले तीन स्थान पर आने वाले खिलाडियों को क्रमश पांच लाख,तीन लाख व दो लाख रूपये, राष्ट्रीय स्तर पर क्रमश ढाई लाख रूपये ,एक लाख रूपये व पंचास हजार रूपये और राज्य स्तर पर क्रमश एक लाख, पचास हजार ओर बीस हजार रूपये करने की घोषणा की है। उन्होंने आगामी दो साल में दस हजार पुलिसकर्मिकों की भर्ती करने, नागरिक सुरक्षा एंव गृह रक्षा विभाग के स्वयंसेवकों के मानदेय में दस प्रतिशत बढाने ओर कार्य के दौरान शहीद होने पर बीस लाख रूपये का अनुग्रह देने ,राज्य में सुरक्षा क्षेत्र मेंंंं उच्च स्तर की शिक्षण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जोधपुर में सरदार पटेल पुलिस एंव सुरक्षा विश्वविद्यालय स्थापित करने,राज्य के ग्यारह ओर जिला मुख्यालयों पर महिला पुलिस थाने खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भ्रष्ट्राचार में लिप्त लोकसेवकों द्वारा आय से अधिक अर्जित की गई जब्त सम्पतियों को जब्त करने के लिए राजस्थान विशेष न्यायालय बिल 2012 सदन के चालू सत्र में लाया जायेगा। गहलोत ने मान्यताप्राप्त पत्रकारों के लिए मेडिक्लेम की राशि को एक लाख रूपये से बढाकर दो लाख रूपये करने और प्रीमियम का नब्बे प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। उन्होंने नर्सो, वाहन चालकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एंव अन्य तकनीकी कर्मचारियों के वर्दियों की धुलाई भत्ता दस रूपये से बढाकर पचास रूपये ओर वृद्धि भत्तों में बद्धोत्तरी की है। उन्होंने नर्सिंग कर्मचारी:जीएनएम के मैस भत्ता चार सौ रूपये और एएनएम का मैस भत्ता दो सौ रूपये करने की घोषणा की। |
Monday, March 26, 2012
राजस्थान बजट: विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटाप, बेरोजगारी भत्ता व शिक्षकों की भर्ती
राजस्थान बजट: विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटाप, बेरोजगारी भत्ता व शिक्षकों की भर्ती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment