Monday, 26 March 2012 18:01 |
नयी दिल्ली, 26 मार्च (एजेंसी) थलसेना प्रमुख ने कहा कि उस समय बयान का आशय ना समझ पाने के कारण कार्रवाई नहीं कर सके। जनरल सिंह ने वेबसाइट 'चौथी दुनिया' से बातचीत में कहा, ''कोई व्यक्ति जो कुछ दिन पहले ही सेवानिवृत्त हुआ है, आपसे कहता है कि यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको यह मिलेगा और जब आपने इस तरह की कोई बात नहीं सुनी हो तो आपको हैरानी होगी।'' सेना प्रमुख ने कहा, ''वह महज यह कह रहा था कि यदि इस फाइल को मंजूरी मिल गयी तो इतने का भुगतान किया जायेगा । यह ऐसा नहीं था कि मेरे हाथ में रिश्वत दी जा रही थी। यह अप्रत्यक्ष तरीका से होने की बात थी और इसलिए गिरफ्तारी नहीं की गयी।'' सेना में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनरल सिंह ने कहा कि पिछले कुछ समय से सेना में कुछ गलत हो रहा है और इस 'कैंसर' को हटाने के लिए 'बड़ी सर्जरी' की जरूरत होगी जिसमें कुछ समय लगेगा। |
Monday, March 26, 2012
सिंह ने रिश्वत पेशकश के मामले में कहा, बयान का आशय नहीं समझा था
सिंह ने रिश्वत पेशकश के मामले में कहा, बयान का आशय नहीं समझा था
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment