Wednesday, 04 July 2012 18:31
चंडीगढ़, चार जुलाई (एजेंसी) आईएसआई से त्यागपत्र को जाली करार देने के एक दिन बाद आज भाजपा ने प्रणव के खिलाफ चुनावी याचिका दायर करने की धमकी दी।
राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन :संप्रग: उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी के भारतीय सांख्यिकी संस्थान :आईएसआई: से त्यागपत्र को जाली करार देने के एक दिन बाद आज भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: ने उनके खिलाफ चुनावी याचिका दायर करने की धमकी दी।
विपक्षी उम्मीदवार पी ए संगमा के वकील सत्यपाल जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी विकल्प खुले हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद चुनावी याचिका दायर की जा सकती है।
भाजपा की कानूनी शाखा के प्रमुख जैन ने संप्रग पर राष्ट्रपति पद की मर्यादा गिराने का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव घोषित हो जाने के बाद चुनावी याचिका ही एकमात्र उपाय है।
उन्होंने कहा कि मुखर्जी के नामांकन पत्रों की प्रति मिलने के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड संप्रग उम्मीदवार के खिलाफ भावी कदम तय करेगा।
उन्होंने दावा किया कि नामांकन दाखिल करने के समय मुखर्जी बतौर आईएसआई अध्यक्ष लाभ के पद पर थे।
मुखर्जी द्वारा भारतीय सांख्यिकीय संस्थान :आईएसआई: के अध्यक्ष एम जी के मेनन को लिखे गए त्यागपत्र का जिक्र करते हुए जैन ने कहा, ''यह वैध रूप से स्वीकार्य नहीं है। मेनन इस्तीफा स्वीकार करने के लिए सक्षम नहीं हैं क्योंकि मुखर्जी को आईएसआई के निदेशक मंडल ने चुना था।
उन्होंने कहा कि संविधान के प्रावधानों के मुताबिक मुखर्जी यह चुनाव नहीं लड़ सकते और उनका नामांकन रद्द कर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि संप्र्रग ने राष्ट्रपति चुनाव को मजाक बना दिया है और भाजपा इस संबंध में सभी विधायकों एवं सांसदों से संपर्क करेगी।
जैन ने यह भी मांग की कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए कागजात तथा मेनन को दिए गए त्यागपत्र में हस्ताक्षरों पर सफाई देनी चाहिए।
भाजपा ने आईएसआई से मुखर्जी के त्यागपत्र को कल फर्जी करार दिया था।
No comments:
Post a Comment