THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA INDIA AGAINST ITS OWN INDIGENOUS PEOPLES

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Tuesday, March 27, 2012

Fwd: [initiative-india] Press Release : Seven Day Protest fast in Delhi in solidarity with fasting activists in Idinthakarai by Sandeep Pandey



---------- Forwarded message ----------
From: NAPM India <napmindia@napm-india.org>
Date: 2012/3/26
Subject: [initiative-india] Press Release : Seven Day Protest fast in Delhi in solidarity with fasting activists in Idinthakarai by Sandeep Pandey
To: napmmedia <napmmedia@googlegroups.com>, nbapresslist@lists.riseup.net, gbgbamedia@googlegroups.com



PRESS RELEASE
[Circulate Widely, Hindi Press Release Below]

Seven Day Protest fast in Delhi in solidarity with fasting activists in Idinthakarai

NATIONWIDE PROTESTS IN SUPPORT OF ANTI-NUCLEAR STRUGGLE IN KOODANKULAM

March 26, New Delhi : National Alliance of People's Movements (NAPM), Coalition for Nuclear Disarmament and Peace (CNDP), Lok Rajniti Manch and Delhi Solidarity Group, is  organising a protest and fast from today 26 March 2012 till 1st April 2012, at Jantar Mantar, New Delhi, in solidarity with ongoing fast by activists of the anti-nuclear movement at Idinthakarai, Tamil Nadu against the Koodankulam nuclear power plant. NAPM National Convener and noted Social activist Sandeep Pandey is sitting on a seven day fast.

In Chennai too people are fasting in support of anti-nuclear movement in Koodankulam. In Mumbai, noted film-maker Anand Patwardhan is leading a protest in front of Dadar Railway Station. 

On 27th March, 2012, one day fasts will be organised at many places in support of the local people protesting against the Koodankulam nuclear power plant. NAPM Andhra Pradesh is organising a protest demonstration and candle light vigil between 6 to 8 pm on 27th March at Ambedkar Statue, near Tankbund, Hyderabad.

It is ironical that India has raised the issue of atrocities on Tamil people in Sri Lanka at UNHRC but is not relenting its nuclear power pursuit which potentially puts its own Tamil people at grave risk of nuclear tragedy in times to come.

We strongly condemn the undemocratic manner in which nuclear energy is forced upon us. Not only Indian government has used a strong hand to snub the People's Movement Against Nuclear Energy (PMANE) in Koodankulam, Tamil Nadu, but also is trying to intimidate and stifle resistance by misleading allegations of a 'foreign hand'. Dr Udayakumar who leads PMANE has declared his personal assets and he has no FCRA account to receive foreign money. Whereas it is clear that Indian government is working hands-in-glove with bigger 'foreign hands' of USA, Russia and other countries in its joint military operations and expanding nuclear programme.

The latest attempt by the CM of Tamil Nadu to brand S.P. Udayakumar as a naxal clearly shows the desperation of the government. We condemn such underhand tactics and attempts by government to mislead general public.

It is the people in Europe and America that have forced their governments by coming out in large numbers on street to abandon nuclear energy. But Indian government is trying to stifle such people's initiatives to have their say. Our claims of being the largest democracy prove to be hollow.

Recent nuclear emergency in Japan leaves no doubt that this world needs to renounce nuclear power for military and civil/ energy purposes, as soon as possible, to put an end to any further catastrophe in the name of 'energy', 'security' or 'technology'. Nuclear power is clearly the most dangerous options for civil or military use. Countries that have been using nuclear power such as Germany have resolved to abandon nuclear energy by 2022. Japan, USA, and many such nations who were earlier pursuing nuclear energy option are having second thoughts now.

We believe that India should adopt the futuristic energy policy like Japan and the European Union (EU) relying on renewable sources of energy which are non-polluting. Like EU and Japan, India too should aim for a low-carbon energy production system. India's future energy policy should be low carbon and no nuclear.

We appeal to the Indian government to support dialogue on nuclear energy in a democratic way and until there is a consensus on whether India should go ahead with nuclear programme or not, should stall all nuclear programmes.

National Alliance of People's Movements, Coalition for Nuclear Disarmament and Peace, Lok Rajniti Manch and Delhi Solidarity Group.

For more details contact : P.K. Sundaram, 9810556134, Ramesh Sharma, 9818111562, Madhuresh Kumar, 9818905316 and Vijayan M J 9582862682
***************************

इडिंठकरई में चल रहे उपवास के समर्थन में सात दिवसीय देश व्यापी उपवास

कूड़ंकुलम में सक्रिय परमाणु विरोधी अभियान के समर्थन में देश में जगह-जगह विरोध

मार्च २६, नयी दिल्ली :
कूड़ंकुलम परमाणु बिजलीघर के विरोध में इडिंठकरई, तमिल नाडु में चल रहे उपवास के समर्थन में, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, परमाणु निशस्त्रीकरण और शांति के लिए गठबंधन, लोक राजनीति मंच और दिल्ली समर्थक समूह ने संयुक्त रूप से जंतर मंतर, दिल्ली, पर 26 मार्च से 1 अप्रैल 2012 तक सात दिवसीय उपवास का आह्वान दिया है। जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय के राष्ट्रीय समन्वयक और प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पाण्डेय ने आज से जंतर मंतर पर सात दिन का उपवास सुरु किया है | इन सात दिनों में अन्य कई लोग क्रमिक अनशन भी करेंगे |

कूड़ंकुलम परमाणु बिजलीघर के विरोध में चेन्नई में भी लोग उपवास पर हैं और मुंबई में प्रख्यात फिल्म निर्माता आनंद पटवर्धन दादर रेलवे स्टेशन के सामने विरोध का नेतृत्व करेंगे।
जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय आन्ध्र प्रदेश ने २७ मार्च को शाम ६ बजे से ८ बजे तक एक प्रदर्शन और मोमबती जुलूस निकलने का भी कार्यक्रम आंबेडकर मूर्ती, टैंक बंद, हैदराबाद में किया है |

कूड़ंकुलम परमाणु बिजली घर के विरोध में, 27 मार्च 2012 को एक दिवसीय उपवास का आयोजन देश में जगह जगह होगा।

यह विडम्बना ही तो है कि एक तरफ भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में, श्री लंका में तमिल लोगों के ऊपर हुए अत्याचार का मुद्दा उठाया है, परंतु देश के भीतर तमिल नाडु में परमाणु बिजली घर बनाने की जिद्द पर भारत अड़ा हुआ है जिसकी वजह से तमिल नाडु में रह रहे लोग खतरनाक परमाणु दुष्परिणामों को आने वाले सालों में भुगत सकते हैं।

हम भारत सरकार के गैर लोकतान्त्रिक ढंग से परमाणु ऊर्जा थोपने के प्रयास का विरोध करते हैं। अमरीका और यूरोप में जब भारी संख्या में आम लोग सड़क पर उतार आए तब उनकी सरकारों को परमाणु ऊर्जा त्यागनी पड़ी परंतु भारत में जब आम लोग परमाणु ऊर्जा पर सवाल उठा रहे हैं तो उनकी आवाज़ दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कुडनकुलम, तमिल नाडु के डॉ उदयकुमार के नेतृत्व में परमाणु ऊर्जा के विरोध में जन अभियान को भारत सरकार ने भ्रामक आरोपों आदि द्वारा दबाने का पूरा प्रयास किया है। जब कि डॉ उदयकुमार ने अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक किया है और उनके पास 'एफ.सी.आर.ए.' ही नहीं है जिससे 'विदेशी पैसा' लिया जा सके। यह भी साफ ज़ाहिर है कि भारत सरकार स्वयं 'विदेशी' ताकतों (जैसे कि अमरीका, रूस, आदि) के साथ मिलजुल कर सैन्यीकरण और परमाणु कार्यक्रम बढ़ा रही है।

भारत सरकार ने एक जर्मन नागरिक को जिसने शांतिपूर्वक कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा विरोधी अभियान में भाग लिया था, उसको पकड़ कर वापिस जर्मनी भेज दिया। 8 मार्च 2012 को भारत सरकार ने एक जापानी नागरिक का वीसा भी रद्द कर दिया। 'ग्रीनपीस' के निमंत्रण पर फुकुशिमा,जापान में 11 मार्च 2011 को हुई परमाणु दुर्घटना झेले हुए माया कोबायाशी को भारत सरकार ने 15 फरवरी 2012 को 'बिजनेस' वीसा दिया था जिससे कि वो भारत में एक सप्ताह आ कर जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में परमाणु विकिरण आदि खतरों के बारे में बता सकें। परंतु 8 मार्च 2012 को भारत ने उनका वीसा ही रद्द कर दिया।

हाल हे में तमिल नाडु मुख्य मंत्री द्वारा डॉ एस.पी. उदयकुमार को नक्सलवादी करार करने का प्रयास यह ज़ाहिर करता है कि सरकार परमाणु कार्यक्रम को लागू करने के लिए कितनी मजबूर है। हम सरकार के आम लोगों को गुमराह करने का और परमाणु कार्यक्रम में पारदर्शिता नहीं रखने का भरसक विरोध करते हैं।

अब विकसित दुनिया यह मानने लगी है कि निम्न चार कारणों से नाभिकीय ऊर्जा का कोई भविष्य नहीं हैः (1) इसका अत्याधिक खर्चीला होना, (2) मनुष्य स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए खतरनाक, (3) नाभिकीय शस्त्र के प्रसार में इसकी भूमिका से जुड़े खतरे, व  (4) रेडियोधर्मी कचरे के दीर्घकालिक निपटारे की चुनौती।

भारत को नाभिकीय ऊर्जा का विकल्प ढूँढना चाहिए जो इतने खर्चीले व खतरनाक न हों। पुनर्प्राप्य ऊर्जा के संसाधन, जैसे सौर, पवन, बायोमास, बायोगैस, आदि, ही समाधान प्रदान कर सकते हैं यह मान कर यूरोप व जापान तो इस क्षेत्र में गम्भीर शोध कर रहे हैं। भारत को भी चाहिए कि इन विकसित देशों के अनुभव से सीखते हुए नाभिकीय ऊर्जा के क्षेत्र में अमरीका व यूरोप की कम्पनियों का बाजार बनने के बजाए हम भी पुनर्प्राप्य ऊर्जा संसाधनों पर ही अपना ध्यान केन्द्रित करें। भारत को ऐसी ऊर्जा नीति अपनानी चाहिए जिसमें कार्बन उत्सर्जन न हो और परमाणु विकिरण के खतरे भी न हो।

हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि परमाणु ऊर्जा के मुद्दे पर लोकतान्त्रिक तरीके से खुली बहस करवाए और जब तक यह सर्व सम्मति से निर्णय नहीं होता कि भारत को परमाणु कार्यक्रम चलना चाहिए या नहीं, परमाणु कार्यक्रम को स्थगित करे।

जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, परमाणु निशस्त्रीकरण और शांति के लिए गठबंधन, और लोक राजनीति मंच

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: पी.के. सुंदरम 9810556134, रमेश शर्मा 9818111562, मधुरेश कुमार ९८१८९०५३१६, विजयन एम् जे
9582862682

--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Initiative India" group.
To post to this group, send email to initiative-india@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to initiative-india+unsubscribe@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/initiative-india?hl=en.

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...