Thursday, 26 April 2012 13:49 |
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (एजेंसी) विपक्ष के नेता जसवंत सिंह ने कहा कि बोफोर्स 'भ्रष्टाचार की अनंत गाथा' बन गया है । और सरकार को व्यवस्था में घर कर चुके इस जहर को निकालने के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए। बोफोर्स तोप सौदे विवाद से संबंधित नए खुलासों के तहत भाजपा ने आज कांग्रेस नीत सरकार पर आरोपों के गोले दागते हुए मांग की कि इस मामले की नए सिरे से जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाए तथा इतालवी व्यापारी ओत्तावियो क्वात्रोकी को भारत लाने के गंभीर प्रयास किए जाएं। सत्ता पक्ष से मुखातिब होते हुए जसवंत सिंह ने कहा, '' मैं यह स्वीकार करने को तैयार हूं कि बतौर विदेश मंत्री मैं मलेशिया से क्वात्रोकी का प्रत्यर्पण नहंी करा सका। उसके अलग कारण थे। लेकिन हमारी : तत्कालीन राजग सरकार : विफलता को आप अपनी सफलता मत मानिए।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन बोफोर्स रोग की उत्पत्ति आपकी सरकार के समय हुई थी। यह एक ऐसी दुर्घटना थी जिसके कारण पूरे देश को आज भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।'' भाजपा नेता ने कहा , '' रक्षा मंत्रालय में आज जो हालात है , वह भी उसी कांटे की वजह से है। बोफोर्स कांड भ्रष्टाचार की अनंत गाथा है और सरकार को इससे निपटना चाहिए।'' उन्होेंने कहा कि 25 साल बाद भी बोफोर्स की आंधी थम नहीं रही है। यह एक श्रेष्ठ लेकिन गलत तरीके से खरीदी गयी तोपें थीं और उस एक गलती का नुकसान आज तक उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 1984 के आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 404 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी लेकिन बोफोर्स घोटाले की मेहरबानी से 1989 के चुनाव में उसकी सीटों की संख्या घटकर 114 रह गयी थी। उन्होंने कहा, '' बोफोर्स घोटाला इसका कारण था।'' वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, '' मरहूम वजीरे आजम की कमी पार्टी : कांग्रेस : को तो खलती ही है लेकिन देश की राजनीति ने भी एक होनहार नेता को खो दिया।'' |
Thursday, April 26, 2012
बोफोर्स मसले पर संसद मे रहा हंगामा
बोफोर्स मसले पर संसद मे रहा हंगामा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment