THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA INDIA AGAINST ITS OWN INDIGENOUS PEOPLES

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Saturday, October 24, 2015

https://youtu.be/yjOnYEWSz3Q हमीं लाल हैं।हमीं फिर नील हैं। बाकी हिंदुत्व महागठबंधन का फासिज्म है। अगर हम प्रभुवर्ग के गुलाम वफादार कुत्ते नहीं हैं तो अब भौंकने की बारी है।कयामत का मंजर बदलने की बारी है।कायनात की रहमतें बरकतें नियामतें बहाल करने का वक्त है। JAGO INDIA!Kejri refuses to release MCD Funds as VK Singh Exposed the APATHY against dogged Masses! पलाश विश्वास


हमीं लाल हैं।हमीं फिर नील हैं।

बाकी हिंदुत्व  महागठबंधन का फासिज्म है।

अगर हम प्रभुवर्ग के गुलाम वफादार कुत्ते नहीं हैं तो अब भौंकने की बारी है।कयामत का मंजर बदलने की बारी है।कायनात की रहमतें बरकतें नियामतें बहाल करने का वक्त है।


JAGO INDIA!Kejri refuses to release MCD Funds as VK Singh Exposed the APATHY against dogged Masses!

पलाश विश्वास


17 SEPT 2015 Nagarikatyer Nadi niye Mananiya griha mantri Sri Rajnath SINGH O Paribahan mantri Shri Nitin Gadkarir samne baktabya rakhchen Nikhil Bharat bangali Udbastu Samitir Sabhapati Dr.Subodh Biswas,Sange achen sri prasen raptan,dr ajit mallick,adv ambika ray,tapas ray,p gharami o nilima. amader dabi mene notification korechhaen . amra chai 2003 nagrikatyo ainer sangsodhan. se janyo agami 22 nov delhi avijan



धन्यवाद वीके सिंह,मंत्री महाशय,यह सच खोलने के लिए कि हम आखिरकार कुत्ते हैं और हमें कुत्तों की मौत मार दिया जाये तो सत्ता को कोई ऐतराज नहीं है।हम यह समझा नहीं पा रहे थे।

इस वीडियो में हमने ग्राम बांग्ला के कवि जसीमुद्दीन की कविता के विश्लेषण बांग्लादेशी आलोचक अबू हेना मुस्तफा कमाल की जुबानी पेश की है।इसमें बांग्ला कविता से ग्राम बांग्ला के बहिस्कार और साहित्य संस्कृति के नगरकेंद्रित बन जाने की कथा है।


1793 में स्थाई भूमि बंदोबस्त कानून के तहत जो जमींदार वर्ग पैदा हुआ और1835 में भाषा विप्लव के तहत जो हिंदू मध्यवर्ग पैदा हुआ,उसके अवसान के गर्भ में पैदा हुआ हिंदुत्व का महागठबंधन और उन्हीं के स्वराज आंदोलन में शामिल होने से इंकार कर दिया महात्मा ज्योतिबा फूले और बंगाल में अस्पृश्यता मोचन के चंडाल आंदोलन के नेता गुरु चांद ठाकुर ने क्योंकि उन्हें मालूम ता कि मनुस्मृति शासन में आखिरकार हम कुत्ते बनकर जियेंगे और मरेंगे भी कुत्तों की तरह।


हमने फिर सामाजिक यथार्थ के सौंदर्यसास्त्र की चर्चा की है और नवारुण भट्टाचार्य के उपन्यास कांगाल मालसाठ के छठें अध्याय के एक अंश का पाठ किया है,जो अछूतों और सर्वहारा वर्ग की मोर्चाबंदी के बारे में हैं।यह वीडियो आप जरुर देखेंःWhy I do quote Nabarun Bhattacharya?




जागो भारत तीर्थ।सच कहा है वीके सिंह ने।गुस्सा न करें और सोचें कि कैसे हम इतिहास,भूगोल,विरासत से बेदखल प्रभु के गुण गाते हुए दाल रोटी से भी बेदखल हैं और कुत्तों की मौत मारे जा जा रहे हैं।हमारी स्त्रियां बलात्कार की शिकार हैं और हमारे बच्चे बंधुआ मजदूर हैं।हर जरुरत सेवा और इंसानियत से भी बेदखल।यह जागरण का वक्त है।


इस फासिज्म के मुकाबले इंसानियत के भूगोल में गौतम बुद्ध के पंचशील के पुनरुत्थानकी जरुरत है।हमीं लाल हैं।हमीं फिर नील हैं।बाकी हिंदुत्व का महागठबंधन का फासिज्म है।अगर हम प्रभुवर्ग के गुलाम वफादार कुत्ते नहीं हैं तो अब भौंकने की बारी है।कयामत का मंजर बदलने की बारी है।कायनात की रहमतें बरकतें नियामतें बहाल करने का वक्त है।


कुत्तों की मौत नहीं चाहिए तो इंसान बनकर दिखाइये।इस वोट बैंक में तब्दील बहुजन समाज को अब पहचान,अस्मिता,जाति ,धर्म ,नस्ल के तमाम दायरे तोड़कर एकी फीसद सत्तावर्ग के खिलाप निनानब्वे फीसद के जागरण का यही सहीसमय है।इस मनुस्मृति शासन के खिलाफ रीढ़ सीधी करके खड़ा होने का वक्त है।तभी राजनीति,राजनय और अर्थव्यवस्था पटरी है।


दलितों के सारे राम अब हनुमान हैं और खामोश हैं।

बाबासाहेब के नाम दुकाने जो चला रहे हैं,वे सारे लोग खामोश हैं।

हमारे सांसद,मंत्री,विधायक वगैरह वगैरह खामोश हैं और हम कुत्तों की जिंदगी जीते हुए कुत्तों की मौत मर रहे हैं।


दिल्ली में जब सफाई कर्मियों की सुनवाई नहीं है।तो समझ लीजिये कि यह संसद और यह केंद्र सरकार ,राज्य सरकारें,सांसद विधायक किसके लिए हैं।समझ लीजिये,फिर कश्मीर,मणिपुर और पूर्वोत्तर,मध्यभारत में लोकतंत्र का किस्सा ,कानून के राज का माहौल कैसे नरसंहार ,सलवा जुड़ुम और आफस्पा है


दिल्ली में शरणार्थियों की रैसली होगी नवंबर में और देश के कोने कोने से लोग आयेंगे।असुरक्षा बोध की वजह से मुसलमानों की तरह सत्ता वर्ग के संरक्षण के बिना वे जी नहीं सकते और वे मोबाइल वोट बैंक हैं।दिल्ली में भाजपा और आरएसएस के नेता मंच पर होंगे।हम वहां हो ही नहीं सकते ।लेकिन हम अपने लोगों की हर लड़ाई में शामिल हैं और रहेंगे।

What a baleful religion.


"... Attackers said his writings were anti-Hindu as he talked about the caste system ..."


Now Dalit youth burnt to death in Yamunanagar - Press Trust of India, Yamunanagar  October 23, 2015   http://www.business-standard.com/article/pti-stories/now-dalit-youth-burnt-to-death-in-yamunanagar-115102300650_1.html

Close on the heels of two Dalit children being burnt alive in Faridabad, a 21-year-old Dalit youth was allegedly burnt to death by a former village head and his family members here over some old rivalry, police said today. The incident took place in Daulatpur village of the district on Tuesday. An old rivalry is suspected to be the reason behind it, police said.


Sonepat victim's family refuses to cremate boy's body after CM Khattar claims it was suicide - Jagriti Chandra, CNN-IBN, Oct 23, 2015http://www.ibnlive.com/news/india/sonepat-victims-family-refuses-to-cremate-boys-body-after-cm-khattar-claims-it-was-suicide-1155386.html

The family of the Sonepat victim on Friday refused to cremate the 15-year-old Dalit boy's body after Chief Minister Manohar Lal Khattar claimed it was a suicide. Two police officers have even been booked for murder in the case of the death of the boy who was charged with theft of a pigeon. Khattar has ruled out any caste conflict in the death of the boy in Gohana town in Sonepat district. The Chief Minister has claimed that it was a case of suicide.


In The Dead of the Night, Hatred Burns Asad Ashraf, Tehelka, Issue 44, Volume 12, 31. 10. 2015 http://www.tehelka.com/2015/10/in-the-dead-of-the-night-hatred-burns/

Two Dalit children were killed in Faridabad district when their house was set on fire. A close at the tragedy and its aftermath.  


Faridabad case threatens to go the Khairlanji way - Subodh Ghildiyal, TNN | Oct 23, 2015, 04.51 AM IST http://timesofindia.indiatimes.com/india/Faridabad-case-threatens-to-go-the-Khairlanji-way/articleshow/49499262.cms

NEW DELHI: Even before the dust settles, the gruesome burning of dalit infants in Sunped village is being dubbed a case of personal enmity of two families and not a caste crime. Faridabad has an echo of the horrific Khairlanji massacre in Maharashtra (2006) in which courts ruled it was a grotesque crime but not dictated by victims' caste identity - not a crime under Prevention of Atrocities Act (POA). The moot question is where does a crime against a dalit stop being a "dalit atrocity" and become a general offence?


Young Dalit writer targeted in Davanagere Mohit M. Rao, The Hindu, Bengaluru, October 23, 2015 http://www.thehindu.com/news/national/karnataka/young-dalit-writer-targeted-in-davanagere/article7793036.ece?homepage=true

Attackers said his writings were anti-Hindu as he talked about the caste system A young Dalit writer was attacked by a group of men for his writings against the caste system perceived to be "anti-Hindu", at Davanagere in Central Karnataka early on Thursday.


Caste – India's curse - Mari Marcel Thekaekara, New Internationalist (Blog), October 22, 2015 http://newint.org/blog/2015/10/22/indias-curse/

Another day, another Dalit death. We must hang our heads in shame It's been a nasty, brutish week. On the heels of 2 little girls being raped, India awoke to another horror story: just outside Delhi, 2 Dalit children, aged 9 months and 2.5 years, were cold-bloodedly burnt to death in a ghastly tale of revenge and caste hatred.


Dalits attacked in Dehradun temple - Piyush Shrivastava, Mail Today, Lucknow, October 23, 2015 http://indiatoday.intoday.in/story/dalits-attacked-in-dehradun-temple/1/505418.html

The cops accepted the complaint only when a large number of Dalits, led by Jabbar Singh, a local Dalit leader sat on dharna at the police station.  


Temple Fest Turns Violent in Madurai, Dalit Vehicles Burnt by Caste Hindus By Pon Vasanth Arunachalam Published: 23rd October 2015http://www.newindianexpress.com/states/tamil_nadu/Temple-Fest-Turns-Violent-in-Madurai-Dalit-Vehicles-Burnt-by-Caste-Hindus/2015/10/23/article3092733.ece

MADURAI:Tension prevailed in Elumalai and Athankaraipatti villages after at least four vehicles belonging to Dalits from the latter village were torched by caste Hindus and few others were injured in a clash that broke out on Wednesday evening at a temple festival. The villages, located around 60 km west of Madurai, were celebrating the Muthalamman temple festival.


Dalit cousins assaulted by supporters of Jat candidate, 1 critical Pankul Sharma, TNN | Oct 23, 2015, 07.28 AM IST http://timesofindia.indiatimes.com/city/meerut/Dalit-cousins-assaulted-by-supporters-of-Jat-candidate-1-critical/articleshow/49499822.cms

MEERUT: Supporters of a Jat candidate for village head allegedly assaulted two Dalit cousins who refused to support the candidate late on Wednesday night. The victims, one of who is in critical condition, are in hospital while an FIR has been filed against four assailants. 


Haryana Dalit attacks: 7-fold jump in 3 govts - Manoj C G, Indian Express, New Delhi, October 22, 2015 http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/haryana-dalit-attacks-7-fold-jump-in-3-govts/

The major cases of violence include lynching of five Dalits in Dulina village in Jhajjar district in 2002, burning down of Dalit houses in Gohana in 2005 and burning alive of a physically challenged girl and her septuagenarian father in Mirchpur in 2010.

Data available with the National Crime Records Bureau (NCRB) show a seven-fold increase over 15 years in the number of incidents of crime against Scheduled Castes in Haryana.


आज तक

 - ‎5 घंटे पहले‎

देश में दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने मांग की है कि दलितों को आत्मरक्षा के लिए हथियार दिए जाएं. आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले ने नागपुर में कहा कि अगर पुलिस और सरकार दलितों पर हमले नहीं रोक सकतीं तो इन्हें आत्मरक्षा के लिए दलितों को हथियार का लाइसेंस देना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'पहले भी दलितों पर हमले हो रहे थे और अब भी ये जारी हैं. इसलिए दलितों के पास अपनी आत्मरक्षा करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.' अठावले और आरपीआई के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम खोबरागडे ने हरियाणा के फरीदाबाद .


Opportunity lost!Kejriwal refuses to allot funds to MCD, asks BJP to quit civic corporations!Sanitary workers on strike in Delhi might not have ears whatsoever for hearing grievances,their plight during this festive session and Killings continue.Suicides continue.

    साहित्य अकादमी के बाहर लेखकों के खिलाफ लेखकों ...

    दैनिक भास्कर-22/10/2015

    साथ ही वे इस प्रदर्शन के जरिए साहित्यकारों पर बढ़ते हमलों की तरफ अकादमी का ध्यान खींचना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर ... कर्नाटक के देवेनगेरे में एक दलितसमुदाय के लेखक पर कास्ट सिस्टम के खिलाफ लिखने पर हमला किया गया है। लेखक का ...

    बीबीसी हिन्दी की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

    भाजपा राम मंदिर बनाएगी लेकिन कब : उद्धव ठाकरे

    बीबीसी हिन्दी-22/10/2015

    शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में दशहरा के दिन सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने गोवध, मंहगाई और फ़रीदाबाद मेंदलितों की हत्या समेत कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा. शिवाजी पार्क से दिए अपने भाषण में उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए कहा, "गाय नहीं मंहगाई, गोवध की बजाएबढ़ते दामों पर बात ... उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान को भी निशाना बनाया और कहा कि जैसे राम ने रावण के खिलाफ़ युद्ध छेड़ा था, वैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाने चाहिए.

    Janwarta की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

    दलित का घर जलाने की CBI जांच होगी: बच्चों के ...

    दैनिक भास्कर-21/10/2015

    दबंगों के हमले में अपने बेटे और बेटी को खो चुके जितेंद्र नाम के दलित शख्स ने दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार करने से ... बढ़ते तनाव के मद्देनजर हरियाणा केसीएम मनोहरलाल खट्टर ने बुधवार को होने वाला सुनपेड गांव का दौरा टाल दिया। ... बच्चों की लाश को सड़क पर रखकर बैठे परिजनों की मांग थी कि जब तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे ...

    पलपल इंडिया की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

    मायावती का प्रहार, कहा- बीजेपी के राज में ...

    पलपल इंडिया-23/10/2015

    हाल के दिनों में दलितों के उत्पीड़न व हत्या की घटनाओं को लेकर BSP सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है. मायावती ने कहा है ... उनका बयान पूरे देशके दलितों के मान सम्मान के खिलाफ है. हमारी ... हंगामा बढ़ने के बाद हरियाणा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की.

    पंजाब केसरी की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

    फरीदाबाद हत्याकांड पर दिए बयान को लेकर घिरे वीके ...

    पंजाब केसरी-22/10/2015

    सभी राजनीतिक दलों ने सिंह की टिप्पणी को लेकर उन पर जुबानी हमले करने शुरू कर दिए हैं। ... आप के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा कि एससी-एसटी एक्ट केतहत गिरफ्तारी की मांग करते हुए सिंह के खिलाफ एक प्राथमिकी ... हरियाणा में दो दलित बच्चों को जिंदा जलाए हत्या पर केंद्रीय मंत्री समेत भाजपा के कुछ नेताओंके द्वारा दिए गए ... हालांकि विवाद बढ़ने के बाद वी.

    khaskhabar.com हिन्दी की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

    मुस्लिम हमलों में घृणा मुहिम:CPM

    khaskhabar.com हिन्दी-22/10/2015

    नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि अल्पसंख्यकों पर लगातारबढते हमलों की वजह सिर्फ असिहष्णुता नहीं है बल्कि यह मुसलमानों के खिलाफलगातार चलाए जाने वाले अभियान का नतीजा है। इसके लिए राष्ट्रीय ...

    आज तक की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

    कन्‍नड़ लेखक ने भी छोड़ी साहित्य अकादमी

    आज तक-11/10/2015

    उन्होंने बताया, मैंने कलबुर्गी की हत्या की निंदा करते हुए इस मुद्दे पर अकादमी की चुप्पी को लेकर इस्तीफा दिया है. उन्‍हें बोलना चाहिए था और ऐसे कार्यों के खिलाफअपनी निंदा जाहिर करनी चाहिए थी. ... उनकी गवर्नमेंट ब्राह्मण कन्नड़ में प्रथमदलित आत्मकथा है जिसे कर्नाटक साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है. ... लगातार लेखकों के बढ़ते विरोध के बीच साहित्य अकादमी ने कहा है कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में है और कहीं भी किसी भी लेखक या कलाकार पर हमले की ...

    कटघरे में संघ नहीं 'जनता की सामूहिक चेतना ' है

    hastakshep-18/10/2015

    ... खाने की अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक उन्मादियों द्वारा एक मुस्लिम परिवार पर हमला करके 50 वर्षीय एखलाक नाम के व्यक्ति ... इसलिए, दादरी की घटना भारतीय राजनीति और उसके द्वारा निर्मित जनता और उसकी सामूहिक (जिसमें निश्चित तौर पर मुसलमान ... पर सवाल उठाती है जिसके चुनावी महोत्सव में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और जनसंहार सबसे जरूरी चढ़ावा बन गया है। ... दूसरे, दलितों के साथ होने वाले भेद भाव और हिंसा को रोकने के लिए बनाए गए दलित ऐक्ट की तरह मुसलमानों केसाथ होने ...

    Jansatta की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

    'मोदी चाहे तो भागवत को भारत रत्न दे, लेकिन मैं ...

    Jansatta-29/09/2015

    लालू प्रसाद ने ट्वीट किया, ''मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए मोहन भागवत को भारत रत्न दे लेकिन पिछड़ों, दलितों, गरीबों ... मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि वह चुप नहीं बैठेंगे और पिछड़ों, दलितोंऔर गरीबों के ... चाहे संयुक्त राष्ट्र में जाकर उनके खिलाफ याचिका दे दें, वह आरक्षण बढ़ने और जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित ...

      दलितों का मंदिर प्रवेश आंदोलन : दिमागी गुलामी ...

      hastakshep-13/10/2015

      सिख समाज पैसे से मजबूत जरूर है, लेकिन धार्मिक नेतृत्व के चलते उनका बहुत नुक्सान भी हुआ है और अभी भी सिख अपने धार्मिक कठमुल्लाओं के खिलाफ ... जब धार्मिक विचारधारा और उसमें व्याप्त कुरीतियां, अन्धविश्वास, जातिवाद, छुआछूत पर हमला नहीं होगा, तो मंदिर ... जौनसार क्षेत्र का राजनैतिक नेतृत्व अपने को आदिवासी कहता है लेकिन यहाँ के दलितों पर हो रहे अत्याचार और ... आजदलित हिन्दू केवल उनकी आबादी बढ़ने के लिए हैं, अन्यथा हिन्दू व्यवस्था में उनका कोई सम्मान नहीं है।

      पेट्रोल पंप ने 51 रुपए ज्यादा लिए, कोर्ट ने 5000 ...

      Nai Dunia-24/09/2015

      मंडला(ब्यूरो)। जिला उपभोक्ता फोरम ने एक पेट्रोल पंप संचालक को ट्रांसपोर्टर से 51.50 रुपए अधिक लेने के मामले में 5000 रुपए चुकाने के आदेश दिए हैं। मामला 2014 का है। पीड़ित का आरोप था कि पेट्रोल पंप से उसने ट्रक में डीजल डलवाया ...

      Nai Dunia की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

      अपनों से ही हैं जहां की खुशियां...

      Nai Dunia-24/09/2015

      माता-पिता अथवा घर के बुजुर्ग भी वही हैं और आप भी वही हो, बस दो पीढ़ियों केबीच उम्र के बढ़ते रहने पर थोड़ा-सा फेरबदल नजरिए तथा सोचने-समझने का होने लगता है। कई बार चाहते हुए भी घर के तमाम सदस्य व्यस्तताओं की वजह से आपस में खुलकर ...

      हिंदुत्व के आतंक का दौर

      hastakshep-02/10/2015

      हकीकत यह है के मुसलमानो पर हमले होते रहेंगे ताकि उनके दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी और पिछड़ा विरोधी नीतियों और कानूनों पर ... छोटे कस्बों और गाँव में अफवाहों के जरिये दलितों और पिछड़ों को मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करो।

      जहर मिलता रहा, जहर पीते रहे, रोज मरते रहे, वोट करते रहे ...

      Bhadas4Media-05/10/2015

      और खुद लोग जो एक छोटी सी वजह से इस तरह की गंभीर बीमारी के शिकार हो जा रहे हैं, जिनको वोट देते हैं, उन पर दबाव क्यों नहीं बनाते कि वे ... थोड़ा आगे बढ़ने पर मिली सियामनी देवी। ... पिछले चुनाव में इनके खिलाफ जदयू ने एक मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा था, इस उम्मीद में कि इस क्षेत्र में ... पेयजल विभाग के संसाधनों पर गांव की दबंग जातियां हर बार कब्जा कर लेती हैं और दलित, गरीब-गुरबों के हाथ में कुछ नहीं आता। ... मगर फ्लोराइड ने एक बार फिर गांव के बच्चों पर हमला कर दिया है।

      गर्भवती महिला की मौत, हॉस्पिटल में पिटे परिजन

      अमर उजाला-28/09/2015

      कर्मचारियों-डॉक्टरों के अलावा बाहरी गुंडों को भी बुलाकर परिजनों पर रॉ़ड से हमला किया गया। ... हॉस्पिटल में हंगामा बढ़ने पर कीडगंज थाना पुलिस पहुंची। ... बंसल समेत कई डॉक्टरों-कर्मचारियों के खिलाफ इलाज में लापरवाही से मौत, मारपीट, गालीगलौज और दलित उत्पीड़न का केस लिखकर शालू का शव पोस्टमार्टम ...

      एनडीटीवी खबर की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

      अमेरिका ने आतंकी हमले पर दुनियाभर में अपने ...

      एनडीटीवी खबर-29/07/2015

      वाशिंगटन: अमेरिका ने आतंकवाद के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने नागरिकों को भारत सहित विश्वभर में आतंकवाद ... के हितों खासकर पश्चिम एशिया, उत्तर अफ्रीका, यूरोप और एशिया के खिलाफ बदले में किए जाने वाले हमलों के बढ़नेकी ...

      Deutsche Welle की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

      आईआईटी में जगह बनाने वाले दलित भाइयों पर हमला

      Deutsche Welle-23/06/2015

      आईआईटी में जगह बनाने वाले दलित भाइयों पर हमला. भारत के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान आईआईटी में जगह बनाने वाले उत्तर प्रदेश के दलित भाइयों को केंद्र और राज्य सरकार से मदद के एलान के बाद नई मुसीबत झेलनी पड़ रही है. उनके घर पर रविवार को हमले के ...

      बीबीसी हिन्दी की दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ के लिए कहानी चित्र

      तुर्की आईएस को बचा रहा है: कुर्द नेता

      बीबीसी हिन्दी-09/08/2015

      कुर्द लड़ाकों के संगठन पीकेके के नेता चेमिल बेइक ने तुर्की पर आरोप लगाया है कि वो कुर्दों पर हमले कर 'इस्लामिक स्टेट' को ... कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोआन चाहते हैं कि आईएस कुर्द लड़ाकों को आगे बढ़ने से रोकने में सफल हो जाए. ... कुर्द संगठन पीकेके ने सीरिया और इराक में आईएस चरमपंथियों के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत हासिल की है, लेकिन कई पश्चिमी ... सोनीपत में दलितकी 'पुलिस हिरासत में मौत'.


    Khabar IndiaTV की दलितों पर अत्याचार के लिए कहानी चित्र

    दलित पर कहर

    Jansatta-20/10/2015

    हरियाणा के एक गांव में एक दलित परिवार पर जो कहर बरपा वह स्तब्ध कर देने वाला है। ... कई लोगों का मानना है कि निजी झगड़ों को भी दलितों के खिलाफ हिंसा का मामला मान लिया जाता है और दलितों पर अत्याचार के आंकड़ों में बढ़ोतरी ...

    Nai Dunia की दलितों पर अत्याचार के लिए कहानी चित्र

    लालू ने फिर भरी हुंकार, कहा भाजपा शासन में ...

    News Track-23/10/2015

    जिसमें उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में दलितों पर अत्याचार हो रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालूप्रसाद यादव ने कहा कि आखिर देश में यह सब क्या हो रहा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्विट कर कहा कि जुबान में हड्डी तो ...

    Jansatta की दलितों पर अत्याचार के लिए कहानी चित्र

    'आत्मरक्षा के लिए दलितों को दो हथियार' : RPI

    Jansatta-3 घंटे पहले

    देश में दलितों पर बढ़ते हमलों के खिलाफ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ... मुंबई में खोबरागडे ने कहा कि सिंह के खिलाफ दलितों पर अत्याचार रोकने से जुड़े कानूनों के तहत मामला दर्ज किया जाए.

    haribhoomi की दलितों पर अत्याचार के लिए कहानी चित्र

    हरियाणा: दलितों पर अत्याचार को लेकर भड़कीं बसपा ...

    haribhoomi-23/10/2015

    मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी, कांग्रेस या फिर अन्य किसी विरोधी पार्टी की सरकार रही हों, इनमें दलितों के प्रति जातिवादी मानसिकता है। उस परचलकर दलितों के साथ बड़े पैमाने पर शोषण और अपमान होता रहा है।

    News18 Hindi की दलितों पर अत्याचार के लिए कहानी चित्र

    'दलितों पर अत्याचार नहीं रोक पा रही वसुंधरा राजे ...

    News18 Hindi-29/09/2015

    बसपा पदाधिकारियों ने सरकार पर दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोक पाने में नाकाम रहने के आरोप लगाए. ... वहीं बसापा के दौसा जिलाध्‍यक्ष रामकिशन जाटव ने कहा कि अगर राजस्‍थान सरकार दलितों के विरोधी रुख को ही अपनाये रही तो इसके ...

    पंजाब केसरी की दलितों पर अत्याचार के लिए कहानी चित्र

    प्रदेश में दलितों पर दबंगों अत्याचार बढ़े : तंवर

    पंजाब केसरी-12/10/2015

    करनाल (कमल मिड्ढा) : बजिदा गांव में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में दलित ओर पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं है। सी.एम. सिटी में भी जब दलित सुरक्षित नही है तो प्रदेश का क्या हाल होगा। यहां पर दलितों पर ...

    पिछड़ों दलितों पर कब थमेगा जुल्मों का सिलसिला ...

    दैनिक भास्कर-9 घंटे पहले

    ओबीसीब्रिगेड के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गजानंद सोनी ने देश-प्रदेश में पिछड़ों दलितों पर हो रहेअत्याचार की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि आखिर पिछड़ों दलितों पर हो रहे अत्याचार कब रुकेंगे उन्होंने कहा कि ...

A civil society delegation that included activists and senior gandhians visited Sunped village of Haryana today. This delegation includes Swami Agnivesh…

Delhi Chief Miniter Arvind Kejriwal has refused to allot funds to three municipal corporations of the city saying the central government has not given enough funds to the state government.

All three corporations, ruled by BJP, are asking for funds from the state government. In the state assembly, Kejriwal said, "give us at least Rs 6000 crore or Rs 7000 crore. Rs 325 crore is like a charity to the people of Delhi. Yesterday, Finance Minister told us that Central government had to give us Rs 6000 crore for the allotment to local bodies of Delhi, they didn't give us even that. Give us the money and we will give it to the municipal corporations.


Irom Sharmila, a woman from Manipur is completing 15 years of her hunger protest on 2nd Nov. She is observing fast as a form of protest since the year 2000 (when she was about 28 years old), and she had started it just after Malom massacre where Assam rifles had fired upon local civilians who were waiting at a bus stand in Malom, Imphal (Manipur) and all were killed. Irom decided to register her protest because incidents of torture and killings were common in Manipur and in the veil of the powers under AFSPA, nothing could be done against culprit security personals. PL SIGN PETITION


Irom Sharmila, a woman from Manipur is completing 15 years of her hunger protest on 2nd Nov. She is observing fast as a form of protest since the year 2000 (when she was about 28 years old), and she had started it just after Malom…



झारखंड में 2011 से दशहरा के दिन महिषासुर शहादत दिवस मनाया जा रहा है.


हरियाणा के फरीदाबाद में दलित-मासूमों की हत्या : वेद और मनुस्मृति के बहाने राजनीति करने…

बल्लभगढ़-क्या यह निजी और पारिवारिक रंजिश है ? क्या इसका जातिगत भेदभाव से कुछ लेनादेना नहीं है ?और इसके साल भर बाद , पुलिस सुरक्षा के बावजूद , अगर मलिकारों को छुप कर आगजनी करनेका मौक़ा मिल गया तो क्या यह महज एक सुरक्षा -चूक थी?

The protest Many noted writers and poets have returned their Sahitya Akademi awardsThis comes in the wake of the killing of Kannada writer MM Kalburgi by…

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...