THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA INDIA AGAINST ITS OWN INDIGENOUS PEOPLES

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Saturday, October 24, 2015

https://youtu.be/yjOnYEWSz3Q Silent Protest March of Writers to Sahitya Academy, Delhi. कलमकारों-कलाकारों का ख़ामोश जुलूस ------------------------------------------ ख़ामोशी की भी जुबां होती है ज़ुल्मी उससे भी ख़ौफ़ खाता है हमारी आज़ादी की हिफ़ाज़त हम ख़ामोशी से भी करना जानते हैं और उतनी ही अच्छी तरह हम जानते हैं तुम्हारे कानों के परदे फाड़ देने वाली एकजुट आवाज़ में इंक़लाब के नारे लगाना और आज़ादी के तराने गाना।


https://youtu.be/yjOnYEWSz3Q



Silent Protest March of Writers to Sahitya Academy, Delhi. 
कलमकारों-कलाकारों का ख़ामोश जुलूस
------------------------------------------
ख़ामोशी की भी जुबां होती है 
ज़ुल्मी उससे भी ख़ौफ़ खाता है 
हमारी आज़ादी की हिफ़ाज़त 
हम ख़ामोशी से भी करना जानते हैं 
और उतनी ही अच्छी तरह हम जानते हैं
तुम्हारे कानों के परदे फाड़ देने वाली एकजुट आवाज़ में 
इंक़लाब के नारे लगाना और आज़ादी के तराने गाना।



हमीं लाल हैं।हमीं फिर नील हैं।

बाकी हिंदुत्व  महागठबंधन का फासिज्म है।



--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...