THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA INDIA AGAINST ITS OWN INDIGENOUS PEOPLES

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Wednesday, July 10, 2013

ग्याडू का क्या ? मरोगे तो नैनीताल वालों तुम, मलबे में दबोगे तो तुम और तुम्हारे बच्चे, हम तो तब भी कहते रहेंगे....देखो ग्याडू ने चेताया था ना !

ये फोटो स्नोडेन कम्पाउण्ड का है इसमें न जाने कितने बांज के हरे पेढ़ कटवा दिये गये, जिससे यहाँ भूस्कलन का खतरा भी बढ़ गया है । जमीन पर निर्माण कार्य कराने वाले ये लोग इतने शक्तिशाली हैं कि यहाँ इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, प्रशासन तो इनके घर के खूंटे पर बंधा रहता है ।

नैनीताल के उच्च न्यायालय के बड़े बड़े सीनीयर चोगे वाले वैसे भी पैसो की चकाचैंध में ऐसे अंधे हो गए कि उन्हें गांधी की हरियाली के अतिरिक्त शहर की पहाडियों से गायब हुए हरियाली दिखाई ही नहीं पड़ती ! माई लॉर्ड तो माई ठहरे, वे घर से बाहर निकलते नहीं, लोगो से मिलते नहीं, भगवान जो ठहरे...

अब नैनीताल जिस भक्त को पीड़ा तकलीफ हो, वो जाए उच्च न्यायालयों के देवाता के पास इन थोपे हुए देवी-देवताओं की शिकायत लेकर.....

ग्याडू का क्या ? मरोगे तो नैनीताल वालों तुम, मलबे में दबोगे तो तुम और तुम्हारे बच्चे, हम तो तब भी कहते रहेंगे....देखो ग्याडू ने चेताया था ना !








No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...