क्या आप मूलनिवासी बहुजन समाज के अन्दर संस्थागत चरित्र का विकास करना चाहते हैं ? क्या आप मूलनिवासी बहुजन समाज की व्यक्ति-निरपेक्ष महान एकीकृत बामसेफ संस्था का निर्माण करना चाहते हैं ? क्या आप व्यक्ति-आधारित संघठनों की बदोलत मूलनिवासी बहुजन समाज और फुले-अम्बेडकरी विचारधारा को हुई अत्यधिक क्षति का संज्ञान लेकर, सफलता हासिल करने के लिए तथागत गौतम बुद्धा का संस्थागत रास्ता अख्तियार करना चाहते हैं ? क्या आप व्यक्ति-आधारित आंदोलनों के कारण हमारे मूलनिवासी समाज की व्यर्थ में ही ख़त्म हो गयी तीन पीढीयों के त्याग से सबक लेना चाहते हैं ? यदि 'हाँ' तो चलो मुंबई बामसेफ के एकीकरण के कार्यक्रम में इकट्ठा होकर संघठित तरीके से मूलनिवासियों की आजादी के लिए संघर्ष करने के लिए ! बामसेफ के मूलनिवासी बहुजन समाज के समस्त इच्छुक लोगों को खुला निमंत्रण है ! - जय मूलनिवासी !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment