THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA INDIA AGAINST ITS OWN INDIGENOUS PEOPLES

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Sunday, August 3, 2014

क्विकर पर बेच दो देश

क्विकर पर बेच दो देश

पलाश विश्वास


जाओ मेरी जमीन का

आखिरी टुकड़ा भी चुरा लो

जेल की कोठरी में

मेरी जवानी झोंक दो

मेरी विरासत लूट लो

मेरी किताबें जला दो

मेरी थाली में अपने कुत्‍तों को खिलाओ

जाओ मेरे गांव की छतों पर

अपने अातंक के जाल फैला दो

इंसानियत के दुश्‍मन

मैं समझौता नहीं करूँगा

मैं आखिर तक लडूँगा

मैं लडूँगा

एक फलस्तीनी कविता जो हमें भी अपने रातनीतिक हालात में संघर्ष की प्रेरणा देती है.

आनंद सिंह के सौजन्य से





संसद में आर्थिक समीक्षा पेश होने के बाद लगातार रोजनामचा लिख रहा था।कल लिख नहीं पाया। क्योंकि कल कोलकाता के विभिन्न सेक्टरों के कर्मचारियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ डलहौसी में एक मैराथन बैठक में शामिल होना पड़ा।


इस बैठक के तहत विनिवेश,निजीकरण,एफडीआई और आर्थिक सुधारों पर अर्थव्यवस्था के मौजूदा हाल और खास तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र के महकमों और उपक्रमों के बारे में विस्तार से गहन विचार विनिमय हुआ।


जानकारियां शेयर करने के लिए इस अंतरंग संवाद में तमाम तथ्यों, आयोगों और विशेषज्ञ कमिटियों की रपटों, कानूनों,संशोधनों,संवैधानिक प्रावधानों,नीति निर्धारण अपडेट,आंकड़ों और सबूत दस्तावेजी और बतौर विजुअल ग्राफिकल प्रेजेंटेशन पेश किये जाते रहे । तो कर्मचारी समूहों से अलग अलग मुखोमुखी संवाद भी हुआ,वक्तव्य भी रखे गये।


बैठक चली दिन के ढाई बजे से रात साढ़े सात बजे तक।एक बजे ही घर से निकला था।आयोजन स्थल से धर्मतल्ला होकर दफ्तर पहुंचते पहुंचते नौ बज गये। फिर संस्करण निकालने के बाद बेदम हो गये।घर आकर पीसी पर बैठने की हिम्मत हुई नहीं है।


कोलकाता में हमने पहली बार ऐसा आयोजन किया।इसमे पहल बैंकिंग सेक्टर के लगों ने की और स्पेस भी उन्हीं लोगों का था।


पूरे आयोजन के लिए हमें बाध्य किया सुरेश राम जी ने।आनंद तेलतुंबड़े जी आ नहीं सकें।वर्वे और उनकी टीम के साथ मैं नत्थी हो गया।लेकिन प्रेजेंटेशन के बाद इस मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे स्वागत किया और अलग अलग सेक्टर में ऐसे वर्कशाप लगाने का प्रस्ताव देने लगे,हम मुश्किल में पड़ गये हैं।


कल जाहिर है कि हमने बाकी उत्पादन प्रणाली को छूते हुए बैंकिंग सेक्टर को ही पूरे ब्यौरे के साथ संबोधित किया। बाकी ब्यौरे जरुरत के मुताबिक दिये गये।अब ऐसे कार्यक्रम होते रहे तो हमारी तो बाट लग जानी है।


फिर भी हम खुद को बाट लगाने को तैयार हैं।यह तो फिर भी कोलकाता है,दफ्तर और घर में यह सिलसिला हम थोड़ी मशक्कत के साथ जारी रख सकते हैं।लेकिन पिछले दस साल तक हम मुंबई के विभिन्न सेक्टरों के अलावा मुंबई प्रेस क्लब और मराठा पत्रकार परिषद में ऐसे सार्वजनिक आयोजन नियमित करते रहे हैं।


महाराष्ट्र के अलावा छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश,ओड़ीशा और अन्यत्र छिटपुट सीमित साधनों और उससे भी ज्यादा सीमित सहयग के मध्य हमारा यह अभियान जारी रहा है।हम तो विश्लेषण और सूचनाओं तक सीमाबद्ध हैं लेकिन बर्वे साहब और उनकी टीम जो ग्राफिकल विजुअल डीटेल्स देते हैं,वह बेहद श्रमसाध्य है। थोड़ा और सहयोग मिला तो हम इस अभियान  को विस्तृत और सघन बना सकते हैं।


इसके अलावा ,यानि जानकारी बांटने के अलावा इस महामौन और इसके उलट धार्मिक कर्मकांड और अस्मिता महायज्ञ के प्रबल मंत्रोच्चार समय में हम कुछ कर भी नहीं सकते।


हिंदीवालों को थोड़ा गर्व होना चाहिए कि उनका एक अखबार अब भी जिंदा है।एकमात्र जनसत्ता को छोड़ मुख्यधारा के मीडिया में हमारे मुद्दे जो संजोग से जनता के मुद्दे भी हैं, सिरे से अस्पृश्य हैं।प्रिंट में हम अपनी दो बची हुई लघु पत्रिकाओं के अलावा कहीं नहीं हैं।सोशल मीडिया में भी हमारी उपस्थिति नगण्य व्यवधानयोग्य और निरंतर ब्लक ब्लैक किये जाने के लिए हैं।


बेहतर हो कि हम सीधे आम जनता के मध्य जायें लेकिन कोई सांगठनिक नेटवर्क न होने के कारण निजी पहल पर ऐसा संभव नहीं है।


बहरहाल,कर्मचारी संगठनों के कामकाज से हमें कोई मतलब नहीं हैं,लेकिन वे सहयोग करें,स्पेस दें और आयोजन करें तो हम उनके नेटवर्क पर यह जानकारी दे सकते हैं।फिलहाल हमारे लिए यही एकमात्र रास्ता है।


हमने देशभर के मित्रों से इस सिलसिले में बात भी की है,जो हमसे कहीं ज्यादा जानकारी रखते हैं,ज्यादा समझदार हैं,बेहतर लिख बोल समझा सकते हैं हमारी तुलना में और शायद उनमें से अनेक सांगठनिक नेटवर्क के साथ हमसे मजबूत हालत में हैं और हमसे ज्यादा प्रतिबद्ध भी।उनके नेटवर्क को एक्टीवेट करने की जरुरत है।


फिलहाल हमारी टीम में कोई फिल्मकार नहीं है,जो आम जनता को ज्यादा कनेक्ट कर सकते हैं।


अगर ऐसे तमाम लोग कुछ वक्त देकर विभिन्न सेक्टरों और हो सकें तो आम जनता के मध्य सिर्फ सेंसर हो रही सूचनाओं को शेयर करने का काम करें तो हम फिरभी इस देश बेचो अभियान के खिलाफ खड़े हो सकते हैं।


कोई जरुरी नहीं कि लोग हमींसे संपर्क करें।


कोई जरुरी नहीं कि लोग हमारी योजना के मुताबिक चलें।


कोई जरुरी नहीं कि लोग अपने कार्यक्रम से किसी भी स्तर पर हमें जोड़ें।


आग किसी के सीने में भी हो,वह आग जलाने का वक्त है यह।


जरुरी है कि पूरे देश में तुरंत इस मुक्तबाजारी नरसंहारी धर्मोन्मादी व्यवस्था के खिलाफ कम से कम जन जागरण अभियान चलाया जाये।


लिखना पढ़ना और बाकी जरुरी काम तो होते ही रहते हैं।


हमारी मजबूरी है कि हमारे पिता कोई उद्योगपति या राजनेता या अफसर न थे वे किसान थे और शरणार्थी थे और उसके साथ ही अस्पृश्य भी।हम जन्मजात स्टेटस अयोग्य है और गीता के मुताबिक  यह पूर्वजन्म के पाप का फल है तो हम पहली कक्षा से गीता  और महाभारत पढ़ने का सौभाग्य भी न पा सकें क्योंकि तब देश इतना केसरिया भी न था।हम जो लिख बोल रहे हैं।


आगे बढ़ने से पहले आटोमेशन का यह नजारा भीः


राजधानी नई दिल्ली में एटीएम से रुपये निकालने गए व्यक्ति को बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हो गई। उसका हाथ एटीएम बूथ के शटर से टच हो गया था। माना जा रहा है कि बिजली के मीटर से तार शटर में टकरा जाने से उसमें करंट आ गया था। यह दुघर्टना शनिवार दोपहर आउटर दिल्ली के होलंबी कलां में हुई। यहां रहने वाले श्याम पांडे (32) एक बैंक के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। जानकारी मिली है कि इस एटीएम बूथ के बिजली के मीटर से लूज वायर इस बूथ के शटर से टकराया था। इस वजह से शटर में करंट आ रहा था। श्याम पांडे का हाथ एटीएम बूथ के शटर से टच हो गया। वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी तुरंत मौत हो गई। वह प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे।


वैसे तो यह मामूली दुर्घटना है लेकिन दूसरे चरण के आटमेशन आर्थिक सुधारों के दरवाजों खिड़कियों में बहने वाली करंट का यह नकद भुगतान भी है।


गौरतलब है कि देश में ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में दिल्ली सबसे आगे है। राष्ट्रीय राजधानी में एक साल पहले की मुकाबले ऑनलाइन शॉपिंग का रुझान 67 प्रतिशत ज्यादा रहा, जो अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक है। उद्योग मंडल एसोचैम की एक अध्ययन रिपोर्ट में यह निष्कर्ष सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में ऑनलाइन शॉपिंग के रुझान में सालाना आधार पर 67 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई, जबकि पिछले साल यह 58 प्रतिशत थी। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में दिल्ली के बाद मुंबई [60 प्रतिशत], अहमदाबाद [52 प्रतिशत] और बेंगलूर[50 प्रतिशत] का स्थान आता है।



हम जाहिर है कि अपनी सामजिक हैसियत के मुताबिक ही हैं।जैसे सौरभ गांगुली अपने क्रिकेट प्रशासक की कुर्सी पर सीएबी की गद्दी में बैठते ही अंबानी मंत्र जाप करने लगे,वैसी जनमजात प्रतिभा भी हमारी नहीं है।


जनमजात सारस्वत हैसियत भी हमारी नहीं है,जाहिर है।


मुश्किल यह है कि जो लोग जन्मजात अछूत हैं या पिछड़े हैं या सर्वहारा हैं,वे भी लोक के बदले हिंग्लिश कारपोरेट जुबान में बात कर रहे हैं।


बाकी तो आप देख ही रहे हैं कि संसद में बीमा बिल पास कराना है और अमेरिकी विदेशमंत्री ने तंबू डाल दिया।दूसरी तरफ,अमेरिका इजराइल को गाजापट्टी में हमले की लिए वित्तीय मदद दे रहा है और इसीके साथ   इजरायल ने रविवार को गाजा पट्‌टी के रफा में संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाए जा रहे एक स्कूल पर हमला किया जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और 30 से ज्‍यादा घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस स्कूल पर एक मिसाइल दागी गई थी। यहां पर हजारों फलस्तीनी शरण लिए हुए थे। इस कस्बे में सेना हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। इजरायल का दावा है कि हमास आतंकी स्कूलों और अस्पताल का सहारा लेकर इजरायली शहरों पर रॉकेट हमले कर रहे हैं।


इस सिलसिले में इजरीइली हमले पर  भारत की सरकार ने अपने उच्चविचार अभी सरेआम नहीं किया लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री का कहना है कि सबसे बड़े मुक्तबाजार की छवि भारत खत्म कने का दुस्साहस कतई नहीं करें।गौरतसब है कि मोदी ओबामा शिखर वर्ता की यह पृष्ठभूमि है और प्रधानमंत्री की नेपाल यात्री भी शायद इसी पृष्ठभूमि में है क्योंकि अमेरिकी हित नेपाल में राजतंत्र की वापसी है।


देश नीलामी पर है और इस पर तुर्रा यह कि  कारपोरेट वकील वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि किसानों का हित सबसे ऊपर है और डब्ल्यूटीओ वार्ताओं में हम इस पर समझौता नहीं कर सकते। बेशक विकसित देश कितना भी दबाव बनाएं। भाजपा की दिल्ली इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जेटली ने कहा कि हमें दुनिया के ताकतवर देशों के साथ वार्ताओं में मजबूत रुख दिखाना होगा। 'यदि हमने पूर्ववर्ती सरकार की नीतियों पर ही ध्यान दिया होता, तो हमारे छोटे किसानों का हित संकट में पड़ जाता।' खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर भारत के कड़े रुख की वजह से इस सप्ताह जिनीवा में डब्ल्यूटीओ वार्ता विफल हो गई है। जेटली ने कहा, हमारे लिए किसानों का हित सबसे ऊपर है।


कोई नहीं पूछ रहा है कि गाजापट्टी में फूंक क्यों सरक रही है।


बाबरी विध्वंस और सिखों का संहार कम हुआ,अब पहली कक्षा से गीता और महाभारत पढ़ाने के लिए तानाशाही का भी  न्यायिक आवाहन होने लगा है।गौरतलब हैकि  सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ए.आर. दवे ने एक सेमिनार में कहा कि अगर वो तानाशाह होते तो बच्चों को पहली क्लास से महाभारत और भगवद गीता पढ़ाते। दवे ने कहा कि महाभारत और भगवद गीता से हम जीवन जीने का तरीका सीखते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी प्राचीन परंपरा और ग्रंथों की ओर लौटना चाहिए। यदि वे भारत के तानाशाह होते तो बच्चों को पहली कक्षा से ही इन्हें लागू करते। दवे ने ये भी कहा कि महाभारत और भगवद्गीता जैसे मूल ग्रंथों से बच्चों को कम उम्र में ही अवगत कराना चाहिए।


इसी आवाहन योगाभ्यास के मध्य नेपाल में मोदी के प्रधानमंत्रित्व का उम्मीदवार बनाने के संघी बाजारु फैसला होने से काफी पहले से पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू राष्ट्र के पुनरूत्थान की मनोकामना के साथ नमो प्रधानमंत्रित्व का वैदिकी कर्म कांड जारी रहा है।


प्राकृतिक विपर्यय के मध्य भारतीय प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के मध्य लोग नेपाल में वापस आते राजतंत्र की आहट भी सुन रहे होंगे।


श्रम कानूनों में 54 जो संशोधन होने हैंं,न मीडिया और न सरकार ने इसका खुलासा किया है।आर्थिक सुधारों पर कोई बवाल हुआ नहीं है।न किसी को एफडीआी से तकलीफ है और न विनिवेश से।खुदरा कारोबार में फ्लिपकर्ट,अमोजेन और वालमार्ट की वर्चस्व की लड़ाई और अरबों डालर के निवेश पर वाहवाही है।शेयर भी कुछ कम नहीं होते।दो चार अनाड़ी पकड़े जाते हैं तो हल्ला बहुत होता है,असल चांदी जो काट रहे हैं,उनपर किसी की नजर नहीं।


सिंगुर में सालाना 1300 रुपये के भुगतान पर करीब एक हजार बहुफसली कृषियोग्य जमीन किसानों को जबरन बेदखल कर कामरेडों की सरकार ने दी।तो बैंकों से सालाना एक ,दाबोरा महज एक प्रतिशत ब्याज पर सिंगुर प्रोजेक्ट के लिए टाटा को सार्वजनिक उपक्रम  राष्ट्रीयकृत बैंक से किसने कर्ज दिया,यह सवाल आज तक किसी ने नहीं पूछा।


कोई नहीं पूछता कि हजारों हजार करोड़ का कर्जा दबाकर कारोबार कर रही कार्पोरेट देशी विदेशी कंपनियों को सालाना पांच से लेकर सात लाख करोड़ तक की करों में छूट देने वाली सरकार बुनियादी जरुरतों के लिे मोहताज आम लोगों की सब्सिडी कैसे खत्म करती है।


निजी कंपनियों के अरबों के  कर्ज के बारे में खुलासा तो होता है लेकिन वह कर्ज वसूलने का राजकाज नहीं होता।जबकि महज दस बीस हजार रुपये के कर्ज के मारे लाखं किसान खुदकशी के लिए मजबूर हैं।


ओएनजीसी और तेल कंपनियों ने अब तक देश की क्या सेवाएं की और कितने लाख कर्मचारियों को राजगार के अलावा सालाना भारत सरकार के राजकोष में कितना योगदान किया,इसका कोई ब्यौरा नहीं दिया जाता,उन्हें दो कौड़ियों के मोल बेचने की तैयारी है।


जबतक जीवन बीमा निगम का एकाधिकार रहा,तब तक प्रीमियम तक बाजार में खप जाने की नौबत नहीं आयी।


जब तक भारतीय स्टेट बैंक बचा हुआ है,दूसरे सरकारी बैंक बचे हुए हैं,आम लोगों को खासकर देहात बारत के लोगों की आर्थिक गतिविधियां जीवित हैं।इन्हें निजी घरानों को अगले तीन साल के भीतर बैंकिंग संशोधन अधिनियम के जरिये बेच देने के बाद शेयर बाजार भले ही चढ़ेगा लेकिन आम आदमी के चूल्हे पर हांड़ी चढ़ने की भी नौबत नहीं आयेगी।


बंदरगाहों को भारी संकट में बताया जा रहा है तो इस संकट से उबारने के लिए अदाणी समूह है ही,जैसे संचार,ऊर्जा,कोयला,माइनिंग,इस्पात,शिक्षा,चिकित्सा,निर्माण विनिर्माण, रेलवे,तेल गैस,आटो, एविविएशन,रेलवे से लेकर प्रतिरक्षा और परमाणु ऊर्जा तक सेक्टर सेक्टर में अलग अलग देसी घरानों या बहुराष्ट्रीय कंपनियों का हिस्सा और एकाधिकार वर्चस्व है।


सार्वजनिक उपक्रमों से सालाना कितने कर्मचारी हटाये जा रहे हैं।रेलवे में इतने तेज विस्तार और आधुनिकीकरण की तुलना में बुलेट ट्रेन की गति से जो कर्मचारी घटाये जा रहे हैं,उसका कोई लेखा जोखा नहीं है।


आरक्षण के वोटबैंक राजनीति से सत्ता शेयर करने की अस्मिता राजनीति प्रबल है लेकिन स्थाई नियुक्तियां हो नहीं रही है,आटोमेशन हो रहा है,छंटनी हो रही है,विनिवेश हो रहा है,सरकार है लेकिन कुछ भी सरकारी है नहीं।


अटल जमाने से आरक्षण शून्य हो गया है।और हड्डी दखल की लड़ाई घनघोर कुरुक्षेत्र है।


श्रमकानूनों का ब्यौरा किसी राजनीतिक दल या ट्रेड यूनियन या संसद के किसी माननीय सदस्य,या किसी केंद्रीय मंत्री या मुख्यमंत्री को मालूम है कि नहीं,हमें मालूम नहीं है।


लेकिन औद्योगिक आर्थिक मामलों में नीतिगत फैसलो से पहले औद्योगिक घरानों और कारोबारी संगठनों के साथ साथ वित्त मंत्री की बैठकें विपक्षी दलों और ट्रेड यूनियनों के साथ होती है।अभीतक कोई आरटीआई ऐसी बैठकों के ब्यौरे पर लगी है है कि नहीं ,यह भी हमें नहीं मालूम।


महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इंदिरा जमाने से लेकर मनमोहन तक सोवियत माजल से लेकर पीपीपी माडल के वित्तमंत्री भी रहे हैं।बतौर वित्तमंत्री या बतौर राष्ट्रपति देश में गरीबी उन्मूलन और विकास के जो तथ्य और आंकड़े वे देते रहे,उन्हें झुठलाते हुए उन्होंने मालदह में कह दिया कि इस देश के सड़सठ प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं।


अगले ही दिन उनका बयान आ गया कि वे राजग सरकार के आर्थिक सुधारों की सराहना करते हैं। उनके उत्तराधिकारी पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम भी वित्त प्रतिरक्षा मंत्री कारपोरेट वकील अरुण जेटली के हर कदम की वाहवाह करने में तनिक देरी नहीं करते क्योंकि वे भी अपने मौलिक धंधे में बतौर कारपोरेट वकील प्रैक्टिस जमाने के फेर में हैं।





Aam Aadmi Party

16 hrs ·

CAG proves AAP allegation against Sibal in telecom scam:

Arvind Kejriwal, along with his colleagues Manish Sisodia and Gopal Rai had in July 2012 sat on an indefinite fast seeking the removal of 15 corrupt ministers of the then UPA government.

However, when the government did not accede to their demand, Arvind and others decided to take a plunge into politics to clean the system from inside. This subsequently led to the formation of the Aam Aadmi Party.

Arvind and others had released detailed evidence of the corruption done by the 15 UPA ministers including the then Prime Minister. One of the corrupt ministers was Mr. Kapil Sibal. They had pointed out that how against the advice of all the officers of Department of Telecom, Mr. Sibal illegally reduced the potential penalty of Rs 650 crore on Anil Ambani's Reliance companies to a paltry Rs five crore.

Yesterday (on 1st August), the CAG report on telecommunications was placed in Parliament. The report rejects all the justifications given by Mr. Sibal and states that the penalty was wrongly reduced and Reliance was favoured. This corroborates the consistent stand taken by the Aam Aadmi Party that Mr. Sibal did an act of corruption for which he needs to be prosecuted.

Reliance had unilaterally discontinued its telecom services in rural areas, which is a serious violation of its license conditions. Its license ought to have been cancelled. However, instead of cancelling the license, the Department of Telecom had issued a show-cause notice to Reliance for a penalty of Rs 50 crore for a circle (since Reliance was operating in 13 circles, it was facing a potential penalty of Rs 650 crore).

Reliance, instead of restoring the services and replying to the notice, repeatedly sought for more time to respond. Thus Department moved to impose the penalty and the file was approved by all the officers upto the level of the Secretary. However, when the file reached the Minister Mr. Sibal, he overruled the officers and said that a penalty of only Rs five crore be imposed. The CAG has found this action to be totally unjustified, which unjustly favoured Mr. Anil Ambani's companies.

CAG proves AAP allegation against Sibal in telecom scam:    Arvind Kejriwal, along with his colleagues Manish Sisodia and Gopal Rai had in July 2012 sat on an indefinite fast seeking the removal of 15 corrupt ministers of the then UPA government.    However, when the government did not accede to their demand, Arvind and others decided to take a plunge into politics to clean the system from inside. This subsequently led to the formation of the Aam Aadmi Party.     Arvind and others had released detailed evidence of the corruption done by the 15 UPA ministers including the then Prime Minister. One of the corrupt ministers was Mr. Kapil Sibal. They had pointed out that how against the advice of all the officers of Department of Telecom, Mr. Sibal illegally reduced the potential penalty of Rs 650 crore on Anil Ambani's Reliance companies to a paltry Rs five crore.     Yesterday (on 1st August), the CAG report on telecommunications was placed in Parliament. The report rejects all the justifications given by Mr. Sibal and states that the penalty was wrongly reduced and Reliance was favoured. This corroborates the consistent stand taken by the Aam Aadmi Party that Mr. Sibal did an act of corruption for which he needs to be prosecuted.     Reliance had unilaterally discontinued its telecom services in rural areas, which is a serious violation of its license conditions. Its license ought to have been cancelled. However, instead of cancelling the license, the Department of Telecom had issued a show-cause notice to Reliance for a penalty of Rs 50 crore for a circle (since Reliance was operating in 13 circles, it was facing a potential penalty of Rs 650 crore).      Reliance, instead of restoring the services and replying to the notice, repeatedly sought for more time to respond. Thus Department moved to impose the penalty and the file was approved by all the officers upto the level of the Secretary. However, when the file reached the Minister Mr. Sibal, he overruled the officers and said that a penalty of only Rs five crore be imposed. The CAG has found this action to be totally unjustified, which unjustly favoured Mr. Anil Ambani's companies.

UnlikeUnlike ·  · Share · 4,4922091,355






No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...