THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA

THE HIMALAYAN TALK: PALASH BISWAS TALKS AGAINST CASTEIST HEGEMONY IN SOUTH ASIA INDIA AGAINST ITS OWN INDIGENOUS PEOPLES

PalahBiswas On Unique Identity No1.mpg

Sunday, June 2, 2013

अखबार के दफ्तर में तिहरा हत्याकांड, अंधेरे में तीर चला रही है त्रिपुरा पुलिस!

अखबार के दफ्तर में तिहरा हत्याकांड, अंधेरे में तीर चला रही है त्रिपुरा पुलिस!


एक्सकैलिबर स्टीवेंस विश्वास​


आगरतला में 19 मई को `दैनिक गणदूत' के दफ्तर में  तीन लोगों की हत्या के मामले में पुलिस अभी अंधेरे में तीर चला रही है। इस मामले में प्रगति  यह है कि इस अभूतपूर्व हत्याकांड में अखबार के मालिक के मारे गये ड्राइवर की पत्नी नियति घोष  को गिरफ्तार करके पुलिस उससे सघन पूछताछ कर रही है। इस महिला के पास पांच पांच कीमती मोबाइल फोन मिले हैं, जिनके जरिये पुलिस हत्यारों को पकड़ने की जुगत में है।पुलिस को शक है कि दैनिक अखबार के दफ्तर में एक साथ तीन तीन लोगों की हत्या के मामले में हत्यारों से इस महिला के संबंध हो सकते हैं। पूछताछ से ऐसे ही संकेत मिले हैं।पुलिस के तमाम अफसरान तिनके का सहारा पकड़ने की तरह इस महिला से पूछताछ में लगे हैं।


लेकिन इस मामले में पेंच यह है कि बरामद मोबाइलों में से एक टच स्क्रीन मोबाइल का सिम गायब है। अब पुलिस आईईएम नंबर के जरिये काललिस्ट की खोज में है।अदालत से नियति घोष को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


त्रिपुरा पुलिस ने बताया कि उन्होंने दैनिक गणदूत के संपादक के ड्राइवर दिवंगत बलराम घोष की पत्नी नियति घोष को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर अखबार के कार्यालय के भीतर ही एक कमरे में रहता था। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने पैलेस परिसर में दैनिक गणदूत के कार्यालय में घुसकर प्रूफ रीडर सुजीत भट्टाचार्य, ड्राइवर बलराम घोष और ऑफिस मैनेजर रंजीत चौधरी पर चाकू से वार किया।


पुलिस ने बताया कि विधवा को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह लगातार गुमराह करने वाला बयान दे रही थी।

इसके साथ ही इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।


पुलिस ने  बताया कि उसी परिसर में रहने वाले सुशील चौधरी घटना के वक्त कार्यालय में मौजूद था लेकिन उसने दावा किया है कि उसने कुछ नहीं देखा है.


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...